नमस्कार दोस्तों, आप एक व्यवसायी है या आप एक बिज़नस या फिर कोई स्टार्टअप करना चाहते है तो ऐसे में आपको शुरुआत में कई तरह की समस्या आती है जिसमे पैसों की समस्या सबसे पहले होती है. अगर आप कोई व्यवसाय शुरु करते है और उसके लिए अगर आपको पैसों की जरूरत है तो उसके लिए आप लोन ले सकते है जिसे हम Startup Business Loan के नाम से जानते है. आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –
Startup Business Loan क्या होता है?
स्टार्टअप बिज़नस लोन एक तरह का ऐसा लोन होता है जिसमें आप अपने किसी नए बिज़नस के लिए लोन उठाते है और उससे अपना काम शुरू करते है. अगर आप इस तरह का लोन लेते है जो किसी नए व्यवसाय करने के लिए लिया गया हो, स्टार्टअप बिज़नस कहलाता है.
Startup business loan कहा से लें?
अगर आप किसी भी बैंक या अन्य किसी संस्थान से बिज़नस लोन लेते है तो वो स्टार्टअप लोन ही कहलाता है. इसके अलावा आप किसी सरकारी योजनाओं की मदद से भी स्टार्टअप बिज़नस लोन ले सकते है. स्टार्टअप बिज़नस आप किसी भी बैंक से ले सकते है. इसके साथ ही अगर आप किसी सरकारी योजना की मदद से फायदा लेना चाहते है तो ऐसे में आप इस तरह का बिज़नस लोन ले सकते है. जैसे मुद्रा लोन योजना, इक्विपमेंट फाइनेंस इत्यादि.
5 लाख लोन अभी Apply करे | Click Here |
स्टार्टअप बिज़नस लोन ब्याज दर –
अगर आप किसी स्टार्टअप बिज़नस के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले यह जरुरी जानना होता है की इसके लिए हमे वापस कितना ब्याज देना होगा. स्टार्टअप बिज़नस के लिए आपको 8 से 16 प्रतिशत तक ब्याज दर देनी होती है. हालंकि यह ब्याज दर बढती घटती रहती है.
स्टार्टअप बिज़नस लोन लेने की पात्रताएं –
अगर आप किसी भी तरह का बिज़नस लोन लेते है तो उसके लिए यह जरुरी पात्रताएं होनी चाहिए –
- आपके पास एक अच्छा ख़ासा बिज़नस सेटअप होना चाहिए.
- इसके अलावा आपका बिज़नस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए.
- बिज़नस का एक अच्छा ब्रांड वैल्यू और TournOver और 25 करोड़ से अधिक की होना चाहिए.
- आपका बिज़नस किसी न किसी Propriter और Ltd या Pvt Ltd में होना चाहिए.
- कंपनी या फर्म के पास DIPP यानी औद्योगिक नीति और प्रमोशन विभाग की मंजूरी होनी चाहिए.
स्टार्टअप बिज़नस लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज –
कोई भी स्टार्टअप बिज़नस लोन लेने के लिए आपके पास यह जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जो की निम्न प्रकार है –
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले का पेन कार्ड
- बिज़नस की जानकारी की फाइल
- अगर आपकी कंपनी रजिस्टर है तो उसका प्रमाण पत्र
- बिज़नस में पूर्व में लिए गये लोन की जानकारी ( अगर हो तो )
- ITR File
- बैंक खातें का पिछले 6 माह का लेन-देन
इसके अलावा बैंक कई तरह के प्रमाण पत्र और दस्तावेज मांग सकती है.
स्टार्टअप बिज़नस लोन के फायदे –
अगर आपके किसी बिज़नस के लिए स्टार्टअप बिज़नस लोन लेते है तो उसके लिए यह कुछ फायदे है –
- आप अपना व्यापार शुरू कर सकते है और बढ़ा भी सकते है.
- अपने नए बिज़नस के लिए मार्केटिंग हेतु पैसे इक्कठे ले सकते है और वापस अपने बिज़नस में लगा कर उसे बड़ा बनाना चाहते है.
अगर आप किसी भी बैंक से बिज़नस या स्टार्टअप बिज़नस लोन लेते है तो ऐसे में उसके आपको इन सभी दस्तावेजों और पात्रताओं की जरूरत होती है.
स्टार्टअप बिज़नस लोन को कैसे चुकाएं-
अगर आप इस तरह का लोन लेते है तो ऐसे में आपको इसको पुनः चुकाने के लिए आपको बैंक एक निश्चित समय देती है जिसमे आपको हर माह एक निश्चित किश्त भरनी होती है जो की आपके लोन की राशी के आधार पर बनती है. इसी किश्त में मूलधन और ब्याज दोनों साथ में ही जुड़ के किश्त बनती है.
किस तरह के बिज़नस पर लोन ले सकते है?
अगर आप किसी भी तरह का Startup Loan लेते है तो ऐसे में आपके पास कई तरह के आप्शन होते है की आप किस तरह के बिज़नस के लिए लोन ले सकते है. इसके कुछ प्रकार इस यह है –
5 लाख लोन अभी Apply करे | Click Here |
- Manufacturing business
- Farming and agriculture business
- Production related business
इस तरह के बिज़नस के लिए आप लोन आसानी ले सकते है.
Kana
Pingback: Business idea: ₹35,000 रूपये महीना बैठे-बैठे बनेगा, बिज़नेस हो तो ऐसा