Raksha Bandhan Wishes,Quotes 2024:रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को इन खूबसूरत संदेशों से दें शुभकामनाएं

Raksha Bandhan Wishes,Quotes 2024:रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को इन खूबसूरत संदेशों से दें शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Wishes,Quotes 2024:रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को इन खूबसूरत संदेशों से दें शुभकामनाएं

Raksha Bandhan Wishes 2024:रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल यानी 19 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है।आज सावन माह का अंतिम सोमवार और सावन पूर्णिमा भी है। सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। राखी का दिन और भी शुभ माना जा रहा है। हिंदू धर्म रक्षा बंधन और रिश्तों की मिठास विश्वास बढ़ाने वाला पर्व है। इस दिन सभी भाई बहन अपने बहन के कलाई में राखी बांधते हैं और इस खास बनाने के लिए आप अपने मित्रों, दोस्तों खूबसूरत संदेश भेज सकते हैं।

Raksha Bandhan Wishes

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है, तो प्यार भी है
बचपन की यादों का पिटारा भी है
इसी वजह से ये रिश्ता नहीं प्यार का बंधन है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आया राखी का त्योहार
छाई खुशियों की बहार
एक रेशम की डोरी से बांधा
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी।
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी।
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

धागो से बांधा है अपने दिल का अहसास
हमेशा बना रहे मेरा और आपका साथ
हैप्पी रक्षाबंधन 2024

Raksha Bandhan Quotes for Brother

सारे जमाने में सबसे जुदा होता है भाई-बहन का प्यार
गंगा की तरह निर्मल है यह राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है एक बहन की आज
आप हमेशा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं

चेहरे पर तुम्हारे चांद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

बहन का साथ किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!

Raksha Bandhan Wishes for Sister

राखी का दिन होता है बहुत खास
इस दिन बहन करती है अपने भाई का इंतजार
बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा
इसी वजह से रिश्ता बनता है खास
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई

राखी कर देती है
सारे गीले शिकवे दूर
इसलिए इतनी ताकतवर होती है बहन के बांधे हुए इस धागे की डोर
Happy Raksha Bandhan 2024

बहन का प्यार भाई के लिए होता है आशीर्वाद
हमेशा निभाती है मां का किरदार
झगड़ती है, डांटती है करती है प्यार
मेरे लिए मेरी बहन है हमेशा खास और दिल के पास
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

इस रक्षाबंधन के शुभ मौके पर अपने भाई और बहन को प्यारा सा संदेश भेजें और इस राखी के त्योहार को खास बनाये ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *