Rajasthan PTET Answer Key 2024,Download Question Paper PDF

Rajasthan PTET Answer Key 2024
Rajasthan PTET Answer Key 2024

Rajasthan PTET Answer Key 2024: राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट आंसर यदि आप सभी Candidate डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। राजस्थान की टीचर एजुकेशन टेस्ट या राजस्थान PTET के परीक्षा आज 9 जून 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 11:00 बजे से तो दोपहर 2:00 बजे तक होगी। केंद्र में परीक्षाओं का सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने एक पहचान संबंधित फोटो मूल दस्तावेज वोटर आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवास से ही लेकर जाना होगा।

राजस्थान PTET उत्तरकुंजी 2024 को Official Website पर जारी किया जाएगा। Candidate राजस्थान PTET की पीडीएफ को परीक्षा की Official Website पर एक बार जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। पिछले साल राजस्थान PTET उत्तरकुंजी  21 मई, 2023  को किया जारी किया  गया था। राजस्थान PTET नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर कुंजी को प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET Answer Key 2024

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा मैं 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया है, जबकि पिछले साल 5.21 लाख आवेदन किए थे। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा दिया गया है। पीटीईटी रिज़ल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज में आवंटित होंगे।पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय  प्रश्न होंगे। सभी उत्तर और ओएमआर सीट में भरने होंगे। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थियों को जनरल कैटेगरी माने जाएंगे, जो बीएड की सीटों में 16 फीसदी एससी वर्ग के लिये , 21  फीसदी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 10  फीसदी, 5 फीसदी एमबीसी, दिव्यांग 5 फीसदी आरक्षण रहेगा महिला राज्य सरकार के नियमानुसार 8  प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला व 2 प्रतिशत सीट तलाकशुदा वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा।

Exam Nameराजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET)
Examination Authorityगोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय
PTET Exam Date 9 जून 2024
Languageअंग्रेजी और हिंदी
Official Websiteptetggtu.com

1

. नीचे दिये गये अभिकथन ‘A’ और ‘R’ के लिये निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें –

अभिकथन ‘A’: भारत में लोग अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनते हैं।

कारण ‘R’: भारत एक लोकतान्त्रिक देश

है।

(A) ‘A’ और ‘R’ दोनों सत्य हैं तथा ‘R’, ‘A’ की सही व्याख्या है।

(B) ‘A’ और ‘R’ दोनों सत्य हैं किन्तु ‘R’, ‘A’ की सही व्याख्या नहीं है।

(C) ‘A’ सही है किन्तु ‘R’ गलत है।

(D) ‘A’ गलत है किन्तु ‘R’ सही है।

निर्देश (प्र.स. 2 से 5) –

आर्थिक क्षितिज पर एक मात्र काला बादल असन्तोषजनक विदेशी मुद्रा है और यह उम्मीद की जा सकती है कि उद्योग अपने निर्यात में योगदान देकर इसे सुधारने में अपनी भूमिका निभायेगा। हमारी कम्पनी की चहुंमुखी प्रगति जारी है। मुझे यह बताते हुये खुशी हो रही है कि चालू वर्ष की पहली छः माही (अप्रैल-सितम्बर, 2023) के दौरान कामकाज में और सुधार हुआ। गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार दें –

(1) ( यदि अनुमान निश्चित रूप से सत्य है।

II) यदि अनुमान संभवतः सत्य है।

(III) यदि आंकड़े अपर्याप्त हैं।

(IV) यदि अनुमान संभवतः असत्य है।

  1. कम्पनी का चालू वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2024 को समाप्त होगा

(A) 1

(В) Ш

(C) II

(D) IV A

  1. देश की सरकार ने कम्पनी को अपना माल निर्यात करने के लिये कहा है

(A) I

(C) IV

(B) II

. देश के पास अपर्याप्त विदेशी भंडार है – 4

(A) II

(D) Ⅲ

(C) III

(B) 1

(D) IV

  1. विदेशों में हमारी कम्पनी द्वारा निर्मित उत्पादों की कोई मांग नहीं है

(A) I

(B) 11

(C) III

(D) IV

  1. एक धनराशि को A, B, C तथा D में क्रमशः 3:4:9:10 के अनुपात में विभाजित किया जाता है। यदि D का हिस्सा A के हिस्से से 3612₹ अधिक है, तो A एवं D द्वारा एक साथ प्राप्त धनराशि कितनी होगी?

(A) 6568

(B) 6708

(C) 6228

(D) 6028

  1. निम्नलिखित शब्द को अव्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया गया है। आपको अक्षर को पुनर्व्यवस्थित करके शब्द का पता लगाना है और दिये गये विकल्पों में से अन्तिम अक्षर को चिन्हित करना है; अव्यवस्थित शब्द है – “ATHRE”

(A) H

(B) Rock

(C) E

(D) A

  1. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘RICKSHAW’ को ‘TLENUKCZ’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में ‘BATTERY’ को कैसे कूटबद्ध किया जायेगा?

(A) DDVWGUA

(B) CDWVUGA

(C) DCVVGUA

(D) CDWUVAG

  1. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दें

(i) P+Q का अर्थ है P, Q का बेटा है।

(ii) P-Q का अर्थ है P, Q की पत्नी है।

(iii) (iv) PxQ का अर्थ है P, Q का भाई है। PQ का अर्थ है P, Q की माँ है।

(v) P=Q का अर्थ है P, Q की बहन है।

“AxB: C” का क्या अर्थ है?

(A) A, B का भाई है

(B) A, C का पिता है

(C) A, C का मामा हैοι

(D) A, C का भतीजा है

  1. नीचे दिये गये प्रश्न का अनुमानित मान क्या होगा?

(52.36)³ = ?

(A) 1,29,600.

(B) 1,38,850

(C) 1,43,550

(D) 1,65,790

  1. वर्ष 1998 का प्रथम दिन गुरुवार था। वर्ष 2001 का अन्तिम दिन कौनसा होगा?

(A) मंगलवार

(B) रविवार

(C) सोमवार

(D) शनिवार

  1. पुरुषों की एक पंक्ति में सुजल दायीं ओर से 30वें स्थान पर हैं और गर्वित बाईं ओर से 20वें स्थान पर हैं, जब वे अपना परस्पर स्थान बदलते हैं; तो सुजल दायीं ओर से 35वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में पुरुषों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 44

(B) 34

(C) 54

(D) 45

  1. एक व्यक्ति का परिचय देते हुये श्याम लाल ने कहा- उस व्यक्ति का इकलौता पुत्र मेरा पिता है। श्याम लाल एवं उस व्यक्ति में क्या संबंध है?

(A) भाई

(B) पिता

(C) पुत्र

(D) दादा

  1. विषम पद ज्ञात कीजिये 275, 396, 385, 891, 932

(A) 891

(B) 385

(C) 396

(D) 932

  1. श्रृंखला पूरी करें – IZA, 3YB, 6XC, 10WD,………?

(A) 14VE

(B) 15UE

(C) 15VE

(D) 12VE

  1. निम्न में से विषम को पहचानिये

(A) BNNAAA

(B) OAGRNE

(C) GAERPS

(D) JSIEAMN

  1. लुप्त मान ज्ञात कीजिये – 11:22 :: 33:……….?

(A) 118(B) 120

(C) 78 18. पांच पुस्तकें एक दूसरे के ऊपर रखी हुई हैं। E, A

(D) 66

के ऊपर है, C, B के नीचे है। यदि A, B के ऊपर

है और D, C के नीचे है, तो शीर्ष पर कौनसी पुस्तक

है?

(A) A पुस्तक

(C) B पुस्तक

(B) E पुस्तक

(D) D पुस्तक

19 शुद्धतापूर्वक गणना कीजिये – 1148-28×1408-32 = ?

(A) 1800

(B) 1804

(C) 1814

(D) 1822

  1. 3 से 100 तक ऐसी कितनी संख्याएँ है जो 4 से विभाज्य हैं और या तो इकाई अंक या दहाई अंक अथवा दोनों में 4 शामिल है?

(B) 11

(A) 10

(D) <10 La

(C) 19

  1. लुप्त पद ज्ञात कीजिए आग: राख: विस्फोटक : ?

(A) आवाज़

(B) विस्फोटक

(C) मलबा

(D) ज्वाला

  1. छात्रों की एक कक्षा में राघव की रैंक शुरू से 8वीं और आखिर से 28वीं है, तो कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?

(A) 34

(B) 35

(C) 36

(D) 40

  1. निम्नलिखित में त्रिभुजों की कितनी संख्या हैं?

(A) 20

(B) 24

(C) 28

(D) 32

  1. निम्न सभी शब्दों को उपयुक्त क्रम प्रदान करें –

शब्द : 1-बच्चा 2-नौकरी 1013-विवाह 4-शिशु 5-शिक्षा

(A) 4,1,5,2,3

(B) 1, 3, 5, 2, 4

(C) 4, 1, 3, 5, 2

(D) 3, 5, 1, 2, 4

  1. वर्णमाला में ‘G’ और ‘S’ के मध्य में कौनसा अक्षर आता है?

(A) M

(B) N

GHIJKLMNO

(C) 0

(D) P

  1. सही ढंग से रिक्त स्थान की पूर्ति करें ACF: GIL:: MOR:?

(A) SUX

(B) TUX

(C) UWZ

(D) SVY

  1. नीचे दिये गये विकल्पों में से आकृति की लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये –

(A) 400

(B) 458

(C) 456

(D) 440

  1. किसी सांकेतिक भाषा में, यदि TRIPPLE का अर्थ DMOQHSS है, तो उसी भाषा में VICTORY का क्या अर्थ होगा?

(A) UJBUNSX

(C)

(B) ZXPSDHW

residen

24

(C) XSNUBJU

(D) WHDSPQZ

  1. निम्नलिखित में से किस उत्तर-आकृति द्वारा प्रश्न-आकृति पूरी होती है?

10

?

(A)

(B)

(C)

(D)

  1. अपनी कक्षा में डिम्पल की रैंक ऊपर से सातवीं और नीचे से सत्ताईसवीं है, तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

(3)

(A) 33

(C). 32

(B) 34

(D) 35

  1. निम्नलिखित प्रश्न में लुप्त अंक ज्ञात कीजिये।

32

(10)

24

84

?

36

31

66

62

(A) 24

(D) 44

(B) 6288

(C) 36

  1. एक दिन में घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मेल खाती हैं?

A

(A) 24

(B) 22

)

(C) 21

(D) 20

  1. 100 और 300 के बीच कितनी संख्याएं 2 के साथ प्रारम्भ या समाप्त होती है?

(A) 100

(C) 120

(B) 110

(D) 140

  1. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये 47×38=8374, 53×16=6135, 20×92= …….?

(A) 1840

(B) 2902

(C) 9220

(D) 2920

  1. दिसम्बर, 1984 की किन तारीखों को रविवार पड़ा ✓ था?

(A) 2, 9, 16, 23, 30

(B) 3,10, 17, 24, 31

(C) 6, 13, 20, 27

(D) 1, 8, 15, 22, 29

  1. चार विकल्पों में से एक आकृति का चयन करें, जिसे रिक्त स्थान में रखने पर पैटर्न पूरा हो जायेगा

?

4

(A)

(B)

4 4

(C)

(D)

  1. एक आदमी 28 मीटर उत्तर की ओर चला वह अब दाईं ओर मुड़ा और 11 मीटर चला। वह एक बार फिर से दायें मुड़ा और 12 मीटर चला। इसके बाद OF वह बाईं ओर मुड़ा और 23 मीटर चला। आदमी अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?

(A) पूर्व

(C) उत्तर

(B) पश्चिम

(D) दक्षिण

38/ आप रिक्त स्थान में कौनसी संख्या लिखेंगे?

16

25

?

43

256

625

1156

(B) 36

1849

(A) 37

(C) 35

(A) 7

(D) 34

(A)

(0)

  1. निम्न श्रृंखला को पूर्ण कीजिये ?

(1)

(B) 17

(G) 27

(D) 37

  1. A और B एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, B और C उस कार्य को 15 दिन में कर सकते हैं और C तथा A उस कार्य को 20 दिन में कर सकते हैं। यदि A, B व C तीनों मिलकर कार्य करते हैं, तो वे उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे?

(A) 5 दिन

(B) 7 दिन

(C) 10 दिन

(D) 5 दिन

  1. कुछ वर्षों का एक मैट्रिक्स दिया गया है। ये वर्ण पंक्तिवार तथा स्तंभावार एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करते हैं। लुप्त वर्ण का पता लगायें।

42

44

38

23

55

?

28

37

39

(A) 11

(B) 22

(C) 33

(D) 44

  1. निम्नलिखित आकृति में पंचकोणों की संख्या क्या है?

(A) 5

(C) 8

(B) 6

(D) 10 Sth

  1. निम्नलिखित आकृति में कुल कितने त्रिभुज होंगे?

(A) 9

(B) 10

(C) 12

(D) 7

  1. एक दिन में घड़ी की सुईयां कितनी बार समकोण पर होती है?

(A) 22

(C) 24

(B) 44

(D) 48

  1. यदि किसी पुरानी कार का मूल्य 45,000₹ है, यदि कीमत में 15% की कमी की जाये, तो उसकी नई कीमत ज्ञात करें।

(A) 41,420

(B) 40,250

(C) 38,250

(D) 39,350

  1. यदि किसी महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में से कौनसा दिन महीने की 21वीं तारीख का पांचवाँ दिन होगा?

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) बुधवार

(D) शुक्रवार

  1. निम्नलिखित श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिये- श्रृंखला: 8, 9, 11, 14, 18, 23………….?

(A) 28

(B) 30

(C) 29

(D) 31

  1. यदि “हरे” का मतलब “पीला”, “पीला” का मतलब “सफेद”, “सफेद” का मतलब “लाल”, और “लाल” का मतलब “बैंगनी” है, तो निम्नलिखित में से मनुष्य के खून का रंग कौनसे रंग का होगा?

(A) सफेद

(B) लाल

(C) हरा

(D) बैंगनी

  1. लक्ष्मण के पास एक घड़े में 500 सिक्के थे। उसने सिक्कों को 25 अलग-अलग ढेरों में बांटा, प्रत्येक ढेर में सिक्कों की संख्या समान थी. प्रत्येक ढेर में कितने सिक्के थे?

(A) 12

(C) 45.

(B) 20

(D) 25

  1. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौनसा अक्षर आयेगा?

13

INC

QRG

6

4

DOM

7

SUI

(A)

8

AD?

(C) L

(B) K

(D) M

  1. सद्भावपूर्ण सामाजिक सम्बन्धों को बनाएं रखने एवं बढाने के लिये अध्यापक को बल देना चाहिये

(A) जीवन के बौद्धिक मूल्यों पर

(B) जीवन के सांवेगिक मूल्यों पर

(C) जीवन के शारीरिक मूल्यों पर

(D) जीवन के प्रजातांत्रिक मूल्यों पर।

  1. एस.टी.ई.एम. (STEM) पाठ्यक्रम क्या है?’

(A) साइंस, टेक्नोलॉजी, एज्यूकेशन एण्ड मैथेमेटिक्स

(B) साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एण्ड मैथेमेटिक्स

(C) साइंस, टेक्नोलॉजी, इवेल्युएशन एण्ड मैथेमेटिक्स

(D) सोशियोलॉजी, टेक्नोलॉजी, एज्यूकेशन एण्ड मैथेमेटिक्स

  1. आपके विचारों के अनुसार, समाज के प्रति सर्वाधिक उपयुक्त अभिवृत्ति होगी

(A) लोगों के साथ कोई विशेष सम्बन्ध न हों।

(B) कुछ लोगों के साथ सम्बन्ध हो।

(C) सभी के साथ सामान्य सम्बन्ध हों।

(D) कुछ विश्वसनीय लोगों के साथ ही सम्बन्ध हों।

  1. मानसिक स्वास्थ्य है –

(A) संपूर्ण व्यक्तित्व की सन्तुलित कार्य प्रणाली।

(B) रामायोजन का लक्षण।

(C) आधारभूत सामाजिक एवं संज्ञानात्मक कौशल ।

(D) तीव्रतम उत्तेजनशीलता की रिथति।

  1. शिक्षक के संप्रेषण में होना चाहिये

(A) उत्साह

(B) अचेतना

(C) विचारों की स्पष्टता

(D) उद्देश्य प्राप्ति की लालसा

  1. यदि आप, एक अध्यापक के रूप में, कक्षा के अन्तर्गत किसी उत्तर को देने में असमर्थ हो, तो

आप (A) कहेंगे कि आप जानकारी प्राप्त कर उत्तर देंगे।

(B) कहेंगे कि प्रश्न ही गलत है।

(C) उस प्रश्न को गृहकार्य के रूप में देंगे।

(D) कक्षा में ही उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

  1. विद्यालय का नेता कहा जाता है –

(A) विद्यार्थी

(B) प्रधानाध्यापक

(C) अध्यापक

(D) समाज सेवी

  1. एक शिक्षक के नाते आप सामाजिक कुरीतियों को कैसे दूर कर सकते हैं?

(A) जनचेतना जागृत करने का प्रयास करेंगे।

(B) समाज सुधार का संकल्प लेंगे।

(C) पोस्टर द्वारा प्रचार करेंगे।

(D) यह सोचकर कि सामाजिक कुरीतियों कभी दूर नहीं हो सकती, अतः बनी रहने देंगे।

  1. यदि आप के किसी साथी के प्रबन्धक से मतभेद हो जाता है, तो आप

(A) ज्ञात होने पर साथी को भला-बुरा कहेंगे।

(B) मतभेद का कारण जानेंगे।

(C) साथी से इस सम्बन्ध में बात करेंगे।

(D) अनदेखा करेंगे।

  1. पर्यावरण की जानकारी के लिये नगर के भ्रमण हेतु विद्यार्थियों को ले जाना चाहिये

(A) विशेष अवसरों पर।

(B) यदा-कदा

(C) सदैव

(D) प्रायः

  1. विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति अभिवृत्ति जाँचने के लिये कौनसा तरीका अधिक सटीक रहेगा?

(A) विद्यार्थियों द्वारा दिये गए कई प्रश्नों के मौखिक उत्तर।

(B) विभिन्न परिस्थितियों में उनके द्वारा किया

  • गया व्यवहार।

(C) उनके लिखित उत्तर।

(D) उनके मूड का अवलोकन।

MOUILR

  1. अध्यापक का कौनसा गुण विद्यार्थियों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है?.

(A) उसकी समयबद्धता

(B) उसकी निष्पक्षता

(C) उसका अनुशासन के प्रति प्रेम

(D) उसका प्रभुत्व

  1. विद्यार्थियों को गृहकार्य दिया जाना चाहिये

(A) उनकी रुचियों के अनुसार।

(B) उनके बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखते हुए।

(C) उनके आयु स्तर को ध्यान में रखते हुए।

(D) उनके अंतिम परीक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए।

  1. बालक के उन्नयन एवं विकास में सर्वाधिक भूमिका होती है

(A) समर्पित शिक्षक की

(B) अच्छी पुस्तकों की

(C) उत्तम क्रीड़ा स्थल की

(D) विशाल विद्यालय भवनों की

  1. सामाजिक परिपक्वता युक्त व्यक्ति की निर्णय क्षमता होती है –

(A) अनिश्चित

(B) अनिर्णयात्मक

(C) तुरन्त

(D) सुनिश्चित

  1. अतिरिक्त-पाठ्यचर्या कार्यक्रमों की क्या आवश्यकता है?

(A) यह समय की बर्बादी है।

(B) यह आत्म सम्मान को बढ़ाता है।

(C) सर्वांगीण विकास के लिये यह आवश्यक

है।

(D) यह खाली समय का सदुपयोग है।

  1. अच्छा शिक्षण सर्वोत्तम रूप से परिलक्षित होता है-

(A) छात्रों की उपस्थिति से।

(B) उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या से।

(C) छात्रों द्वारा पूछे गए सार्थक प्रश्नों से।

(D) कक्षा में शान्तिपूर्ण वातावरण से।

  1. एक पेशे का रूप में शिक्षण में सबसे आकर्षक क्या है?

(A) आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर

(B) राष्ट्रनिर्माण में योगदान

(C) युवा मन से जुड़ना

(D) लंबी छुट्टियां

  1. बालक की प्रवेश परीक्षा के पश्चात् उसके भविष्य की शिक्षा के लिये क्या करना चाहिये?

(A) अभिभावकों को निर्णय लेना चाहिये।

(B) बालकों को निर्णय लेना चाहिये।

(C) शाला प्रधान को निर्णय लेना चाहिये।

(D) अभिवृत्ति एवं अभिरुचि परीक्षण का आयोजन होना चाहिये।

  1. प्रधानाचार्य का विश्वास जीतने के लिये अध्यापक को –

(A) प्रधानाचार्य को गिफ्ट देते रहना चाहिये।

(B) प्रधानाचार्य को अन्य अध्यापकों की चुगली और उनके लिये पाबन्दी करना चाहिये।

(C) अपने स्वयं के शिक्षण कार्य को संतोषजनक तरीके से करने में लगे रहना चाहिये।

(D) विद्यार्थियों के बीच प्रसिद्धि प्राप्त करनी चाहिये।

  1. नेता के लिये किस क्षेत्र का ज्ञान सर्वाधिक आवश्यक होता है?

(A) मनोविज्ञान का

(B) सम्मोहन शक्ति का

(C) राजनीति का

(D) प्रभावी वक्तव्य का

  1. निम्नलिखित में से कौनसे रवैये में शिक्षक सहयोग और व्यावसायिक विकास में बाधा डालने की सबसे अधिक संभावना होती है?

(A) अहंकार प्रेरित व्यवहार

(B) नए विचारों और फीडबैक के प्रति खुलापन

(C) संसाधनों और विशेषज्ञता को साझा करने की इच्छा

(D) टीमवर्क और सामूहिक सफलता पर जोर

  1. नैतृत्व क्षमता का एक समुच्चय है

(A) व्यक्तित्व

(B) संज्ञानात्मक कौशल

(C) व्यवहारात्मक कौशल

(D) संचार कौशल

  1. प्रभावी कक्षा प्रबन्धन के लिये कौनसी योग्य महत्त्वपूर्ण है?

(A) सूक्ष्म प्रबन्धन

(B) परिवर्तन का विरोध

(C) लचीलापन

(D) अधिनायकवाद

  1. निम्नलिखित में से कौनसा योगात्मक मूल्यांकन व उदाहरण है?

(A) अंतिम परीक्षा

(B) साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी

(C) समूह परियोजनाएं

(D) कक्षा-चर्चाएं

  1. विद्यार्थियों की वास्तविक शिक्षा वह है –

(A) जो वैश्विक अभिवृत्ति को उत्पन्न करें।

(B) जो कठोर राष्ट्रीय भावना को उत्पन्न करें

(C) जो संस्थागत धार्मिक अभिवृत्ति को उत्पन्न करें।

(D) जो धर्म-विरुद्ध तथा वैज्ञानिक अभिवृद्धि को उत्पन्न करें।

  1. अध्यापक का सर्वाधिक मनोवैज्ञानिक कार्य है – ईमानदारी पूर्व

(A) उसे राष्ट्रीयता की भावना को प्रोत्साहि करना चाहिये।

(B) उसे सामुदायिक भावना को विकसि करना चाहिये।

(C) उसे जातीय भावना का विकास करन चाहिये।

(D) उसे सभी के जीवन की एकता का विश्वा पैदा करना चाहिये।

  1. कुशल नेतृत्व वाले व्यक्ति का गुण है –

(A) सामान्य व्यक्ति जैसा

(B) समूह का नेता

(C) उच्च आदर्श

(D) चापलूसी

(A) धन

बालक के सामाजिक विकास हेतु आवश्यक है

(B) संयुक्त परिवार

(C) एकल परिवार

(D) मित्र

  1. विद्याथियों के शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिये –

(A) विद्यार्थियों के कार्य की निगरानी कर हेतु।

(B) अतिरिक्त ट्यूशन की व्यवस्था हेतु।

(C) इस विषय में चिंतित रहने हेतु।

(D) शिक्षकों के साथ बार-बार बातचीत करने हेतु।

  1. कौशल विकास है –

(A) शिक्षण

(B) अनुदेशन

(C) प्रशिक्षण

(D) प्रौद्योगिकी

  1. आधुनिक विद्यालय प्रायः सर्वाधिक अवहेलना करते प्रतीत होते हैं

(A) खेलकूद की

(B) सामाजिक सक्रियता की

(C) मूल्य संवर्धन की

(D) शैक्षिक नियोजन की

  1. पाठ्यचर्या को अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है –

(A) स्थानीय ज्ञान द्वारा

(B) भारतीय इतिहास द्वारा

(C) भारतीय भौगालिक ज्ञान द्वारा

A

1

(D) भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान द्वारा

सामाजिक रूप से परिपक्व शिक्षक सकारात्मक कक्षा वातावरण को कैसे बढ़ावा देते हैं?

(A) किसी विद्यार्थी के प्रति पक्षपात दिखाकर।

(B) शिक्षण समय के बाद विद्यार्थियों के साथ •बातचीत से बचकर।

(C) संघर्षों को संबोधित करके और छात्रों के बीच सम्मान को बढ़ावा देकर।

(D) व्यक्तिगत जरूरतों पर विचार किये बिना नियमों का सख्ती से पालन करना।

  1. शैक्षिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के फलस्वरूप अध्यापक का कार्य

(A) सरल हो गया है

(B) कठिन हो गया है

(C) बढ़ गया है

(D) वैज्ञानिक हो गया है

  1. कौनसी शिक्षण पद्धति छात्र केन्द्रित शिक्षण और सक्रीय भागीदारी पर केन्द्रित है?

(A) व्याख्यान विधि

(B) सीधे निर्देशन

(C) पूछताछ आधारित शिक्षा

(D) ड्रिल और अभ्यास

  1. छात्रों को व्यावसायिक परामर्श की आवश्यकता है, क्योंकि

(A) उन्हें अपनी रुचि की नौकरी मिल सकती है।

(B) उन्हें अपनी रुचि के अनुसार नौकरी और संतुष्टि मिल सकती है।

(C) उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार नौकरी मिल सकती है।

(D) उन्हें अपने माता-पिता की पसंद की नौकरी मिल सकती है।

  1. कौनसी विधि द्वारा विद्यार्थी सबसे ज्यादा तथा उत्तम गति से सीखता है?

(A) देखकर

(B) पढ़कर

(C) सुनकर

(D) स्वयं करके

  1. एक शिक्षक के रूप में, आप बालिकाओं को प्रोत्साहित करेंगे

(A) स्वावलम्बी बनने के लिये

(B) उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये

(C) अपनी प्रतिभा का परिमार्जन करने के लिये

(D) विवाह करने के लिये

  1. एक प्रभावी संप्रेषण की आवश्यकता है –

(A) भाषा पैटर्न में बदलाव।

(B) उचित हाव-भाव।

(C) विषय का ज्ञान।

(D) सुन्दर व्यक्तित्व।

  1. एक उत्तम शिक्षक की पहचान है

(A) जो विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करता हो।

(B) जो विद्यार्थियों को आज्ञाकारी बनाए।

(C) जो विद्यार्थियों में अनुकरण प्रवृत्ति का विकास करे।

(D) जो विद्यार्थियों में स्वतंत्र चिन्तन पैदा करे।

  1. सामाजिक विकास का आधारभूत अभिकरण कौनसा है?

(A) माता-पिता व परिवार

(B) समाज व समुदाय

(C) विद्यालय व मित्रगण

(D) धन व साधन सम्पन्नता

93.

एक अच्छा अध्यापक वह होता है, जो –

(A) विद्यार्थियों को शिक्षण के दौरान प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं देता।

(B) विद्यार्थियों की जिज्ञासा के लिये उन्हें फटकार लगाता है।

(C) विद्यार्थियों को सुसंगत प्रश्न पूछने की इजाजत देता है और उनकी व्याख्या

करता है। (D) जिसकी उपस्थिति से विद्यार्थी डरते हैं और • प्रश्न पूछने में असफल हो जाते हैं।

  1. विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों को किस प्रकार विकसित किया जा सकता है?

(A) सख्त अनुशासन से।

(B) नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान देकर।

(C) मूल्यों को पाठ्यक्रम से सम्बन्धित करके।

(D) महान व्यक्तियों की जीवन गाथा बताकर।

  1. यदि कोई विद्यार्थी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है, तो यह गलती है

(A) अध्यापक की

(B) संस्था प्रधान की

(C) स्वयं छात्र की

(D) इसे सामान्यीकृत नहीं किया जा सकता

  1. शिक्षण में सकारात्मक पारस्परिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिये कौनसी अभिवृत्ति आवश्यक है?

(A) परानुभूति

(B) उदासीनता

(C) अधीरता

(D) अहंकार

  1. सामाजिक परिपक्वता में वृद्धि होती है-

(A) आयु के साथ

(B) सामाजिक अंतःक्रिया के साथ

(C) सामाजिक मान्यता के साथ

(D) सामाजिक अभिक्षमता के साथ

  1. अध्यापन के समय प्रश्न पूछना महत्त्वपूर्ण है –

(A) अनुशासन बनाए रखने के लिये।

(B) प्रधानाचार्य को प्रसन्न रखने के लिये।

(C) छात्रों को अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है।

(D) अध्यापन की गई विषयवस्तु की छात्रों में विकसित समझ का पता लगाने हेतु।

  1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति व कार्यक्रमों की जानकारी दर्शाती है –

(A) शिक्षक की धनोपार्जन क्षमता।

(B) शिक्षक की व्यावसायिक रुचि।

(C) शिक्षक की राजनैतिक चेतना।

(D) शिक्षक की शिक्षा के प्रति सजगता।

  1. विद्यार्थियों में तार्किक शक्तियों के विकास के लिये आप कार्य करना पसंद करेंगे –

(A) सभी विद्यार्थियों को किसी एक विषय पर विचार प्रस्तुत करने को कहेंगे।

(B) विद्यार्थियों के लिये सामूहिक परिचर्चा का आयोजन करेंगे।

(C) एक दो विद्यार्थियों से नोट्स तैयार कराएंगे।

(D) विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तर सत्र करवाएंगे।

Rajasthan पीटीईटी आंसर की में उल्लेखित विवरण

  • परीक्षा का नाम
  • नाम
  • प्रश्न संख्या
  • सभी प्रश्नों के सही उत्तर विकल्प

 राजस्थान पीटीईटी अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स 2023

अभ्यर्थियों की श्रेणीराजस्थान PTET अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स
General (पुरुष)390-400
General (महिला)370-380
OBC (पुरुष)360-370
OBC (महिला)340-350
SC (पुरुष)320-330
SC (महिला)300-310
PWD290-300
EWS360-370
ST (पुरुष)300-310
ST (महिला)290-300

Rajasthan PTET Answer Key 2024:  पीटीईटी 2024 उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप सभी Candidate पीटीईटी 2024 उत्तर कुंजी को नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर सकते थे।

  • राजस्थान PTET परीक्षा के official website – www.ptetggtu.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद Home page पर क्लिक करना होगा।
  • एग्जाम के अनुसार option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पीटीईटी आंसर की 2024 से option क्लिक करना होगा।
  • फिर पीटीईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ़ खुलकर आ जाएगी।
  • फिर प्रश्न पत्र का उत्तर की जांच कर सकते हैं।
  • फिर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

अगर आप लोगों को हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *