Railway Loco Pilot Vacancy 2024:रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट 18,799 पदों पर भर्ती

Railway Loco Pilot Vacancy 2024:रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से रेलवे सहायक लोको पायलट के18799  पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी उम्मीदवारों के लिये बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे देख प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Railway Loco Pilot Vacancy

रेलवे सहायक लोको पायलट के पदों पर 18799 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन भर्ती प्रक्रिया में आप से भी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलग अलग पदों पर आवेदन फार्म भर  सकते हैं जैसे-साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे –  3973 पदों ,साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए 1949 पद और सेंट्रल रेलवे के लिए 1783 पद आप सभी इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Post NameRailway Assistant Loco Pilot (ALP)
Registration19th February 2024
Vacancies18799
Job LocationAll India
Pay ScaleRs. 19900- 63200/- (Level-2)
Selection ProcessCBT I CBT II CBAT
Official Websiterecruitment.rrb.in

Railway Loco Pilot Important Dates

ActivityDates
RRB ALP Notification 202419th January 2024
Starting Date To Apply Online20th January 2024
Last Date to Apply Online19th February 2024
Modification & Correction Application form20th February to 29th February 2024
RRB ALP CBT 1 Exam Date 2024June and August 2024 (Tentative)
RRB ALP CBT 1 Admit Card 2024To Be Notified
RRB ALP CBT 1 Result 2024To be Notified
RRB ALP CBT 2 Exam Date 2024September 2024
RRB ALP CBAT Exam Date 2024November 2024
RRB ALP Document Verification 2024November/ December 2024

Railway Loco Pilot Vacancy 2024 Posts

  • सेंट्रल रेलवे – 1783
  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 76
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे – 1595
  • ईस्टर्न रेलवे – 1382
  • नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 143
  • नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे – 428
  • नॉर्दर्न रेलवे – 499
  • नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 761
  • साउथ सेंट्रल रेलवे – 1949
  • साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 3973
  • साउथ ईस्टर्न रेलवे – 1001
  • सदर्न रेलवे – 726
  • साउथ वेस्टर्न रेलवे – 1576
  • वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 729
  • वेस्टर्न रेलवे – 1376

Railway Loco Pilot की आयु सीमा

रेलवे लोको पायलट भर्ती में आयु सीमा के की बात करे तो  इस भर्ती में आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया से आप सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फॉर्म भरने के लिए  आवेदक शुल्क कितना लगेगा

रेलवे लोको पायलट भर्ती में आवेदक शुल्क यदि हम बात करें तो इस भर्ती में आवेदक शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी और EWS के उम्मीदवार 500 रुपए तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।इस भर्ती में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Railway Loco Pilot  की योग्यता

रेलवे लोको पायलट भर्ती में उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता की यदि  हम बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं कक्षा पास होना जरूरी है।उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता आईटीआई डिप्लोमा किया होना चाहिए।

Railway Loco Pilot की चयन प्रक्रिया

रेलवे लोको पायलट भर्ती के चयन प्रक्रिया की यदि हम बात करें तो इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

Railway Loco Pilot  के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी
  • खुद का फोटो

Railway Loco Pilot Syllabus 2024

SubjectsTopics
Railway ALP Paper 1 Syllabus
Logical Reasoning and General IntelligenceSyllogism 
 Mathematical operationsJumblingVenn DiagramCoding and DecodingConclusions and Decision-MakingData Interpretation and SufficiencyAnalogiesAlphabetical and Number SeriesAnalytical reasoningBlood relationshipsSimilarities and DifferencesArguments and Assumptions 
General Awareness and Current AffairsPersonalitiesSports and Culture 
 Science & TechnologyEconomicsIndian Polity
 
 MathematicsNumber systemBODMASDecimals and FractionsPercentagesTime and DistanceGeometry and TrigonometrySquare RootPipes & CisternRatio and ProportionProfit and LossMensurationLCM and HCFTime and WorkSimple and Compound InterestAlgebraElementary StatisticsAge CalculationsCalendar and Clock
General 
 ScienceBiological
 SciencesPhysicsChemistry 
Railway ALP Paper 2 Syllabus
General AwarenessPersonalities,Science & Technology,Indian Polity,Sports,Culture Economics.
Logical Reasoning and General IntelligenceBlood relationships,Arguments and Assumptions,Coding and Decoding, 
 Mathematical operations,Venn Diagram,Similarities and Differences,Syllogism,Jumbling,Analogies,Alphabetical and Number Series,Data Interpretation and Sufficiency,Conclusions and Decision Making,Analytical reasoning,Statement – Arguments and Assumptions etc.
 
 MathematicsLCM, HCF,Number system, BODMAS,Decimals, Fractions,Square Root, Age Calculations,Mensuration,Time and Work;Time and Distance,Elementary Statistics,Pipes & Cistern,Ratio and Proportion,Percentages,Simple and Compound Interest,Algebra,Geometry, and Trigonometry,Calendar & Clock,Profit and Loss
Basic 
 Science & EngineeringSpeed and Velocity,Engineering Drawing (Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric figures, Symbolic, Representation),Basic Electricity,Work Power and Energy,Environment

 Education,

Occupational Safety and Health,

Heat and Temperature,

Units,

Measurements,

Mass Weight, and Density Levers and Simple Machines, IT Literacy etc

Railway Loco Pilot Exam Pattern

Railway Loco Pilot CBT 1 Exam Pattern

SubjectQuestionsDuration
   
 Maths2060 Minutes
General Intelligence & Reasoning25
General 
 Science20 
General Awareness on Current Affairs10 
Total75 

Railway Loco Pilot CBT 2 Exam Pattern

SubjectQuestionsDuration
Stage 2: Part A
General Awareness and Current Affairs1090 Minutes
General Intelligence & Reasoning25
  
 Mathematics25
Basic 
 Science and Engineering40 
Stage 2: Part B
Relevant Trade7560

Railway Loco Pilot ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी उम्मीदवार रेलवे लोको पायलट ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले रेलवे लोको पायलट भर्ती के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर क्लिक करना होगा।
  •  आपको  रेलवे लोको पायलट रिक्ति अधिसूचना CEN No. 1/2024 विकल्प क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Click on “Apply विकल्प क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  •  आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  •  इसके बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इससे बाद आपको आवेदक शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  इस तरीके से आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment