Post Office की गुल्लक स्कीम जारी: हर महीने 5000 रू जमा करने पर मिलते है 3.56 लाख, जानिए विस्तृत जानकारी

post office ki gulk skeem jari

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट( Post Office Recurring Deposit) में आपको 5 साल तक तय की गई निवेश राशि को जमा करके एक अच्छा लाभ कमाया जा सकता है। इसमें आपको नई ब्याज दर 6.7 फीसदी ब्याज का लाभ प्राप्त होता है। इसमें लाभार्थी कम से कम रुपए निवेशित करके योजना का लाभ उठा सकता है। इसमें लाभार्थी प्रति माह का ₹2000 और ₹3000 निवेशित करके भी लाभ कमा सकते हैं। इसमें प्रतिमाह निवेशित करने की कोई सीमा नहीं है। इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

post office recurring deposit के बारे में हम आपको पूरी जानकारी को बताइए। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक गुल्लक की तरह ही है। जिसमें कम आय के लोग निवेश करके फंड जुटा सकते हैं। क्योंकि यह स्कीम छोटे निवेशकों के लिए उनके भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए आवश्यक रुपये को जोड़ने में मदद करती है। इसमें निवेशक को हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करना होता है। जिसमें पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम द्वारा निश्चित समय के बाद निवेशित रकम को ब्याज समेत लुटा दिए जाता हैं। इस पोस्ट ऑफिस आरडी में आप ₹100 से शुरुआत करके निवेश किया जा सकता है। एक बार निवेश शुरुआत करने के बाद आपको दिए गए समय या 5 साल तक निवेश करना होता है।

Recurring Deposit मे हर महीने 5000 रू जमा करने पर मिलते है 3.56 लाख:

यदि आप भी पोस्ट ऑफिस की गुल्लक स्कीम के अनुसार निवेश करना चाहते हैं। तो अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट मे हर महीने ₹5000 का निवेश करना शुरू करते हैं। तो इसके अनुसार आप 5 सालों में 3 लाख का निवेश करते हैं। जिसमें आपको 6.7 फ़ीसदी ब्याज का लाभ मिलता है। अर्थात Post office RD कैलकुलेटर के मुताबिक लगभग ₹56,830 का ब्याज उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें आपके आरडी मेच्योरिटी द्वारा निवेश किए गए 3 लाख तथा ब्याज राशि को मिलाकर लगभग ₹3,56,830 मिलेंगे। यदि आप भी अपने पैसों का सही निवेश करके उनसे लाभ कमाना चाहते हैं। तो यह सुनहरा अवसर हो सकता है।

Recurring Deposit मे हर महीने 2000 रुपये निवेश पर मिलता है, कितना लाभ

यदि आप Post Office RD(Recurring Deposit)
के द्वारा रुपए जोड़ना चाहते हैं। या निवेश करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। क्योंकि यदि आप इसमें प्रत्येक महीने ₹2000 का निवेश करना शुरू करते हैं। तो आप 1 साल का लगभग ₹24000 निवेश करेंगे। और इसके चलते 5 साल में आप ₹1,20,000 का निवेश करेंगे। ऐसे में आपको नई ब्याज दर यानी 6.7 फ़ीसदी ब्याज दर के साथ 22732 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। ऐसे में पोस्ट ऑफिस RD में 5 साल बाद निवेश की गई कुल राशि तथा ब्याज राशि को मिलाकर लगभग 1,44,732 रुपए मिलेंगे।

Apply Now – Click Here

Recurring Deposit मे हर महीने 3000 रू जमा करने पर मिलता है, कितने फिसदी ब्याज:

यदि आप पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपोजिंग में निवेश करना चाहते हैं। तो यदि आप प्रति माह ₹3000 जमा करने का निवेश करना शुरू करते हैं। तो आप प्रतिवर्ष का ₹36000 का निवेश करेंगे। यानी की आप 5 सालों में लगभग ₹1,80,000 रुपए का निवेश करेंगे। ऐसे में आपको नई ब्याज दर 6.7 फिसदी ब्याज दर के साथ लगभग 34,097 रुपये ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

इसी के साथ आर डी मिच्यायोरिटी के कैलकुलेटर के अनुसार ब्याज तथा निवेशित राशि को मिलाकर लाभार्थी को लगभग 2,14,097 रुपये मिलेंगे। जो लाभार्थी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Apply NowClick Here

Post Office Recurring Deposit के लाभ:

यदि आप इस पोस्ट ऑफिस रिपेयरिंग डिपॉजिट में निवेश करते हैं। तो इसके अनेक लाभ देखने को मिलेंगे। इसके लाभ निम्नलिखित हो सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी को ₹100 में खोला जा सकता है। अर्थात ₹100 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

इसमें कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। क्योंकि यह सबसे छोटी रकम है। पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश की अधिकतम सीमा निश्चित नहीं है।

इसमें आपको 5 साल तक ब्याज का लाभ मिलता है। क्योंकि इसमें रोड द्वारा चक्रवर्ती ब्याज दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस रिपेयरिंग डिपॉजिट स्कीम के लिए एक व्यक्ति एक से अधिक बचत खाते को खोलकर निवेश कर सकता है।

तथा इसमें बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है और रुपयों का निवेश किया जा सकता है।

2 Comments

  1. md majibur rahaman

    Shri Narendra Modi mahaday main bahut pareshani Nahin aapse Naukari ke liye main aapse darkhast Karti Hun Ki Mujhe Naukari Milana jaruri hai Sar aap mera help kijiye Bhartiya Dak Vibhag ki Naukari chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *