नमस्कार दोस्तों, अगर आप नया बिज़नस शुरू करने की सोच रहे है परन्तु आपके पास प्रयाप्त पैसा नही है जिससे आप आसानी से बिज़नस शुरू कर सके, तो ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से आप आसानी से 10 लाख तक का लोन ले सकते है. इस योजना के तहत आप तीन स्टेज पर लोन ले सकते है जिसमे अलग-अलग बिज़नस के आधार पर अलग-अलग राशी दी जाती है. आईये समझते है ई-मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार से.
ई-मुद्रा लोन योजना 2024 –
ई-मुद्रा योजना केंद्र सरकार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से संचालित की जाती है. इस योजना के तहत बैंक अपने ग्राहकों को तीन स्टेज पर ऋण की सुविधा देती है. इस ऋण की सुविधा में अलग-अलग प्रकार के लोन में 10 लाख तक का लोन दिया जाता है. इस लोन में आवेदन करने हेतु आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है.
ई-मुद्रा ऋण योजना के प्रकार –
ई-मुद्रा ऋण योजना में तीन प्रकार के लोन दिए जाते है जिसमे उनके प्रकार इस प्रकार है.
10 लाख लोन अभी Apply करे | Click Here |
शिशु मुद्रा ऋण योजना –
यह इस ऋण योजना का सबसे शुरुआत प्रकार और स्टेज है. इसमें अगर अगर आपका बिज़नस नया है तो इसमें बैंक अपने आधार पर और अपने स्तर पर निर्धारित कर के अपने ग्राहकों को 50 हजार तक के ऋण की सुविधा देती है. इसमें बैंक द्वारा नए बिज़नस पर लोन दिया जाता है.
किशोर मुद्रा लोन योजना –
शिशु लोन के ऊपर, किशोर मुदा लोन भी इसी का एक प्रकार है. इस प्रकार में बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को उनके बिज़नस पर 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है. इसमें अगर आपके बिज़नस का अच्छा Turnover है तो उसी स्तिथि में आपको यह ऋण दिया जाता है.
तरुण ऋण योजना –
तरुण ऋण योजना के माध्यम से उन बिज़नस को ऋण दिया जाता है जो अच्छे-खासे प्रॉफिट के साथ खेल रहे है. आवेदक इस ऋण योजना हेतु आवेदन कर सकते है और इससे अपना बिज़नस को एक नई उड़ान दे सकते है. इसमें आवेदनकर्ता को 5 लाख से 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है.
ई-मुद्रा ऋण हेतु आवेदन कैसे करें?
ई-मुद्रा ऋण योजना के तहत अगर आप लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करते है तो उसके लिए आप बैंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है वही अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए यह आसान प्रक्रियां है –
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले SBI E-mudra की ऑनलाइन वेबसाइट पर आना होता है.
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको अपनी KYC करनी होती है जिसमे आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होता है और अपनी जरूरत के अनुसार राशी डाल कर सबमिट करनी होती है.
इसके बाद इस डिटेल को सबमिट करना होता है जिसके बाद आपकी डिटेल को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाता है और आपको आगे ऑफलाइन प्रोसेस की लिए बैंक बुलाया जाता है जिसके बाद फॉर्म की जांच की जाती है और आपकी जानकारी अनुसार आपको लोन दे देती है. हालंकि यह लोन कितना होता है वो बैंक पर निर्भर करता है.
10 लाख लोन अभी Apply करे | Click Here |
ई-मुद्रा ऋण हेतु जरुरी दस्तावेज –
इसमें यह जरुरी दस्तावेज लगते है.
- आवेदन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक का पिछले 6 माह का स्टेटमेंट
- बिज़नस का प्रमाण पत्र
- कंपनी का प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड और GST सर्टिफिकेट
- अन्य प्रमाण पत्र ( बैंक द्वारा मांगे जाते है )
ई-मुद्रा योजना की विशेषताएं और पात्रता-
- इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख तक की राशी दी जाती है.
- अगर आप यहाँ से लोन लेते है तो ऐसे में आपको यह लोन चुकाने हेतु 5 साल तक का समय दिया जाता है.
- यह लोन केवन बिज़नस पर ही दिया जाता है जिसमे तीन अलग-अलग प्रकार होते है
- इसके अलावा आवेदक के पास खुद का बिज़नस होना चाहिए.
- इसके अलावा आवेदक के पास 6 माह पुराना बिज़नस / Current Account होना चाहिए.
- इस योजना के तहत टर्म लोन और वोर्किंग कैपिटल ऋण दिया जाता है.
- यह ऋणबिना किसी सिक्यूरिटी की तहत दिया जाता है.
Pingback: Business idea: ₹35,000 रूपये महीना बैठे-बैठे बनेगा, बिज़नेस हो तो ऐसा
Kishan poultry form
chakghat
rewa chakghat m. p
Akash Kumar
Shiv Kumar
Bisesn ke liye
Grocery items
Property
Mujhe need h loan ki kya ap mera loan kr basakte h muje apne liye ek kam kholna h cookin ka
Yes
Prem.
Ok
Loan kar dijiay please help me
App hamari madad kar dijiay please app lone kar dijiay please
Hallo sir muje do lakh rupees ki jarurat hai
Or mujhe ik gaddi chahiye jasmye muje
Fruit ka business karna hai
Lakhisaraiman Katha makhdumpur
At kasiyagala at wakaner at morabi
Hi
Deepak Kumar