BSNL SIM Port Online: अगर आप BSNL सिम को ऑनलाइन घर बैठे पोर्ट करना चाहते हैं तो आप को निजी कंपनियों के माध्यम से रीचार्ज प्लान काफी महंगे होने की वजह से लोग BSNL SIM में अपने सिम कार्ड को पोर्ट करा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने सिम कार्ड के BSNL SIM में पोर्ट कराने की सोच रहे हैं, तो आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से दिए गए जानकारी के जरिये अपने नंबर को पोर्ट करा सकते हैं ।
इस शुरुआती महीने में जैसा कि सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को कीमतों को बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान को ढूंढ रहे हैं। ऐसे में उन्हें BSNL लगातार ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराता आ रहा है। ऐसे में लोग तेजी से BSNL सिम कार्ड ने पोर्ट करवा रहे हैं।
बीएसएनएल के कई ऐसे प्लान जो काफी सस्ते मौजूद हैं, ऐसे में लोग अब बीएसएनएल की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में अन्य कंपनियों के तुलना में बीएसएनएल रिचार्ज काफी सस्ते है। इसी कारण बीएसएनएल कि ग्राहकों की संख्या में काफी भारी उछाल आ रहा है।
BSNL SIM Port Online
बीएसएनएल नेटवर्क के मामले में प्राइवेट कंपनियों को कमजोर है, लेकिन यह हाल ही में 4 जी को लॉन्च किया है।जिसके बाद से लोग इस सिम को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और जो अलग अलग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। वे अपने सिम कार्ड को पोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में बीएसएनएल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है जिससे लोग बीएसएनएल को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं।जिससे बीएसएनएल कि ग्राहकों की संख्या भी बढ़ रही है।
जिओ एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट करवाने की प्रक्रिया
अगर आपके पास जियो या एयरटेल सिम कार्ड है तो आप पोर्ट कराने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
जियो या एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट में सिम कार्ड कराने के लिए आप को SMS भेजकर पोर्ट करा सकते हैं।
इसके लिए आपको फ़ोन के मैसेज बॉक्स को खोल लेना है और वहाँ पर कोड लिखकर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर 1900 पर भेज देना है।
- फिर आप को एसएमएस से खास यूनिक कोड प्राप्त होगा, जिससे 15 दिनों के लिए वैलिड रहेगा। फिर आप अपने नजदीकी BSNL सर्विस सेंटर या अधिकृत फ्रेंचाइजी रिटेलर पर जाना होगा।
- फिर आपको पोर्टिंग कोड या आधार कार्ड सर्विस सेंटर में देना होगा।
- फिर आपको नए सिम दे दी जाएगी नई सिम देने के बाद आपको उन्हें कुछ रुपये देने पड़ेंगे।
- सिम पोर्ट होने के बाद बीएसएनएल सिम की तारीख और समय बिता दी जाएगी
- जिस समय और तारीख को बताया जाएगा उस समय पर आपका सिम कार्ड एक्टिव हो जाएगा।
टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर वेटिंग पीरियड 7 दिन का होगा यानी आप का सिम कार्ड पोर्ट होने में 7 दिन में का समय लगेगा।
Port
Village post sultan pur via mahnar ps deshari district Vaishali pin code 844506
Merebko sim port karvani h kyoki recharge bhuth jayada ho gya h jio sim ka
Jio
Ha oj
Ha ok
Bsnl batter in Bharat, please remove airtel and jio Sim and Vodafone it inform for publics.
Mera sim chenge karana hai
Pls give directly benefit on my bank account,
Hii
Bscnl sim