जैसा की हम जानते है की अगर हमे किसी प्रकार के लोन की जरूरत हो जाए और हमे कोई ऐसी Application मिल जाए जहां से हम आसानी से और कम से कम और आसान ब्याज दर पर लोन ले सके और हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सके तो, ऐसे में आप उस लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरुर करना चाहेंगे। हम बात कर रहे है INDMoney Instant Cash Loan Application की जहा से आप 1 हजार से 75000 का लोन ले सकते है सीधे अपने बैंक अकाउंट में। आईये जानते है इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जहाँ से आप काफी आसानी से लोन ले सकते है।
IND Money App 2024 –
IND Money Mobile Application है जिसकी सहायता आप लोन ले सकते है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में Install करना होता है और इसमें KYC पूरी करने के बाद इसमें लोन की प्रक्रियां को पूरा कर के लोन लिया जा सकता है। यह आपको कम ब्याज दर और आसान किश्तों में लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है।
IND Money से लोन कैसे ले ?
अगर ऐसा देखे की हमे लोन बिना क्रेडिट लिमिट मिल जाए तो या ऐसी कोई एप्लीकेशन जो लोन की बजाय यूजर को क्रेडिट लाइन देती है तो आपको कैसा लगेगा। यह एप्लीकेशन लोन के बजाय क्रेडिट लाइन देती है. क्रेडिट लाइन का मतलब होता है, वो लिमिट जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है और उन पैसों को अपने बैंक खाते में निकाल सकते है। इसका लाभ आप ऐसे ले सकते है, इस तरह से करें KYC और ले लोन का फायदा –
- Step 1 – सबसे पहले इस मोबाइल एप्लीकेशन को वेबसाइट की सहायता से अपने फ़ोन में Install करना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इसमें Sign up करना होता है और उसके बाद इसमें अपनी KYC करनी होती है।
- Step 3 – इसके बाद इसमें Credit Line के लिए आवेदन करना होता है।
- Step 4 – आपकी वर्तमान में सिबिल कैसी है तो उसी आपको बता दे की यह एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को सिबिल के आधार पर ही क्रेडिट लिमिट देती है. उसी क्रेडिट लिमिट को आप आसानी से अपने निजी बैंक अकाउंट में ले सकते है, या तो आप पूरी लिमिट को अपने अकाउंट ले या आंशिक जितना आप चाहते है उतनी।
इस तरह से आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से बेहद ही आसानी से इस एप्लीकेशन की सहायता से लोन या क्रेडिट लाइन ले सकते है।
IND Money कितना लोन देती है ?
IND Money सामान्य तौर पर एक NBFC है और यह भी दूसरों एप्लीकेशन की भाँती ही सिबिल स्कोर चेक कर के उसके आधार पर ही लोन की सुविधा देती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको मिलने वाली लोन की राशी अधिकतम हो सकती है। यह कंपनी चुनिन्दा यूजर को ही लोन देती है और इसमें लोन की अधिकतम राशी 5,000,00 हो सकती है, हालांकि यह राशि काफी कम लोगो मिलती है और परन्तु सामान्य लोगो के लिए यह राशी उसके सिबिल के आधार पर 75,000 तक ही रहती है।
IND Money लोन पर कितना ब्याज लेती है?
अगर आप अपनी जरूरत के लोन हेतु इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेते है तो इस पर यह आपसे तक़रीबन 16 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर ले सकती है। हालांकि इसमें अंतिम निर्णय IND Money का ही रहेगा क्योंकि यह आपको आपकी सिबिल पर ब्याज दर और लोन की राशी देगी।
Instant Loan Apply | Click Here |
IND Money क्या सब को लोन देती है?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको इसका जवाब हम दे देते है, इस मोबाइल एप्लीकेशन पर अगर आप आवेदन करते है और वो रिजेक्ट हो जाता है तो ऐसे में आप आश्चर्य नही हो क्योंकि यह फिलहाल सब की लोन की सुविधा नही देती है, यह केवल कुछ चुनिन्दा यूजर को ही लोन की सुविधा देती है।
IND Mobile के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप भी इससे लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको यह कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो की इस प्रकार है –
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- ITR या कमाई का दस्तावेज ( आपकी कमाई के संसाधन और Sources )
लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस
इससे लोन लेने पर जो भी राशी आपको मिलती है उस पर 0.5% से 4% ( including GST ) तक प्रोसेसिंग फीस लगती है जो की लोन की राशी से पहले से ही काट दी जाती है।
Loan का पुनर्भुगतान कैसे करें?
आप इस लोन का पुनर्भुगतान इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्मम से ही कर सकते है। इसका आप्शन इस एप्लीकेशन पर ही उपलब्द्ध है। वही अगर आप समय पर लोन नही चूका पाते है तो उस पर लेट फीस के तौर पर किश्त की राशी पर और Overdue राशी पर 18%-36% pa तक लगती है।
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है या आपको लोन में एक बड़ी राशी की जरूरत है तो ऐसे में आप यहाँ से लोन ले सकते है और यहाँ से काफी आसानी से आपको लोन मिल भी जाता है।
Pingback: लोन पाने के लिए इतना चाहिए होगा है CIBIL score! जरुर जानें काम की बात
Pingback: Home Loan 2024: घर पर लिए लोन पर लगने वाले ब्याज का एक रुपया भी नहीं भरना पड़ेगा
Pingback: Sahara India Money Refund Start: सहारा का सारा पैसा रिफंड, नई लिस्ट जारी केवल इन्हें मिलेगा वापस
Pingback: Dairy Farming Loan Apply: डेयरी फॉर्म व्यवसाय के लिए 10 लाख से 40 लाख का लोन पाए, अभी करे आवेदन