CG Forest Driver Vacancy 2024: 12वीं पास युवाओं हेतु छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट हेवी / लाईट ड्राईवर की नई भर्ती हुई जारी

CG Forest Driver Vacancy 2024:छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वाहन चालक के 144 पदों पर बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फार्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक उमीदवार को बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 में शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024  तक आप सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

CG Forest Driver Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग।की 144 पदों पर बंपर पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में आप से भी इच्छुक उमीदवार अलग अलग पदों पर आवेदन कर  सकते है जैसे – भारी वाहन चालक में 77 पद और हल्के वाहन चालक 67 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए आप सभी उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

OrganisationCG Forest Department
Post NameCG Forest Driver Vacancy
StateChhattisgarh
Apply DateJune 12, 2024 – July 01, 2024
Official Websitehttp://forest.cg.gov.in/

CG Forest Guard Vacancy 2024

पद का नामपदों की कुल संख्या
Heavy Vehicle Driver/ Truck Driver/ Tractor Driver77 पद
Light Vehicle Driver67 पद
कुल पद144 पद

CG Forest Driver Vacancy 2024 की आयु सीमा

छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु छत्तीसगढ़ वन रक्षक गार्ड भर्ती  आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती में आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया से अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में आप सभी उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

CG Forest Driver Vacancy 2024 की  आवेदक शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य  वन एवं जलवायु छत्तीसगढ़ वन रक्षक गार्ड भर्ती के आवेदक शुल्क के बात करें तो इस भर्ती आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के 350 रुपए तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति उम्मीदवारों के ₹250 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

CG Forest Driver Vacancy 2024 की योग्यता

छत्तीसगढ़ राज्य  वन एवं जलवायु छत्तीसगढ़ वन रक्षक गार्ड भर्ती शैक्षिक योग्यता की यदि हम बात करे तो इस भर्ती मैं आप सभी उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है। और उम्मीदवार ड्राइव प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए, जिससे साथ हल्के भारी वाहन चालक के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

CG Forest Driver Vacancy 2024 की चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य  वन एवं जलवायु छत्तीसगढ़ वन रक्षक गार्ड भर्ती में  का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर।किया जाएगा और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • खुद का फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
SubjectsSyllabus
General KnowledgeEnvironment
Zoology
Famous books and authors
Botany
Basic Computer
Indian Culture
Geography
Chemistry
Indian Parliament
Basic GK
Sports Books
History,
Culture,
Traditions and Festivals
GK,
history,
the culture of Chhattisgarh
Indian Politics
Indian Economy
Indian History
Physics
Inventions in the World
Scientific progress development
National and International Awards
Sports Budget and five-year plans
Hindiअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
विलोमार्थी शब्द
समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थसंधि विच्छेद
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
रचना एवं रचयिता
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
शब्दों के स्त्रीलिंग
बहुवचन
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
मुहावरा व उनका अर्थ
EnglishGrammar
Error correction
Idioms and Phrases
Vocabulary
Tenses
FIll in the blanks
Articles
Verb
Sentence rearrangement
Unseen passages
Antonyms and Synonyms
Subject-verb agreement
MathematicsBasic arithmetical operations
Numbers
Ratio and proportion Percentages
Interest
Discount
Averages
Judgement
Whole numbers
Time and work
Space
Visualisation
Arithmetic Number Series
Decision Making
Profit and Loss
Use of tables and Graphs
Trigonometry
Geometry
Decimals and Fractions
Non-Verbal Series
Problem Solving
Similarities & Differences
Number Systems
Mensuration
Ratio and Time
Analogies
Analysis
Verbal and Figure Classification
Time and Distance
Arithmetic
Algebra
Statistics
General ScienceSocial science
Behavioural sciences
Applied sciences
Earth sciences
Physics
Chemistry
Biology

CG Forest Guard Exam Pattern 2024

CG Forest Guard Exam Pattern 2024
SubjectsQuestionsMarksDurationExam Mode
General Knowledge, General Hindi, Mental Ability, and Numerical Ability150 Questions150 marks2 hours (120 minutes)Offline (Pen and Paper-based)

CG Forest Guard Physical Efficiency Test

CriteriaMale CandidatesFemale CandidatesTransgender Candidates
Event25 km walk14 km walk800 meters run
Time Duration4 hours3 hours2 hours

CG Forest Driver Vacancy 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी उम्मीदवार सीजी वन विभाग ड्राइवर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, इस प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले सीजी फॉरेस्ट ड्राइवर भर्ती के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर क्लिक करना होगा।
  •  ऑनलाइन अप्लाई किया विकल्प क्लिक करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  •  इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • फिर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • फिर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  •  आप छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment