Loan ke liye kitna cibil score chahiye ( लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए ) नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम जानते है की हम जब भी किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में लोन लेने जाते है तो बैंक में सबसे पहले हमारा सिबिल स्कोर चेक किया जाता है की हमारा सिबिल स्कोर कितना है, उसके बाद ही लोन मिलेगा या नही इसके बारे में निर्धारित किया जाता है। क्या आपको पता है की किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए कितने सिबिल स्कोर की जरूरत होती है?, नही न, आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है इसके बारे में –
सिबिल स्कोर क्या होता है?
हम आपको अगर इसके बारे में आसान शब्दों में समझा जाए तो सामान्य तौर पर सिबिल स्कोर एक ऐसा तरीका है जिसमे हमारे पूर्व और वर्तमान के सभी प्रकार के वित्तीय और लोन से सम्बंधित जानकारी छुपी होती है, जैसा की हमने पूर्व में कितना लोन लिया और क्या उसको समय पर चुकाया है या नही इत्यादि। हमे कौनसी बैंक या वित्तीय संस्थान कितना लोन देगी? यह उस बात पर निर्भर करता है की वर्तमान में किसी लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर कितना है।
सिबिल स्कोर के बारे में जाने तो यह एक आसान तरीका है जिसमे सभी प्रकार के लोन की जानकारी होती है। किसी ही सामान्य व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम से कम 300 और अधिकतम 900 होता है, इसमें 300 सबसे ख़राब सिबिल स्कोर और 900 बढ़िया सिबिल स्कोर होता है। इस रिकॉर्ड को सुधारना सब के लिए काफी जरुरी है अगर वो भविष्य में लोन लेने की सोच रहे है।
लोन के लिए जरुरी सिबिल –
अगर आप किसी भी संस्थान से लोन लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर सबसे जरुरी होता है। सामान्य तौर पर सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। वही किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 तो होना ही चाहिए, वही कुछ संस्थान कम से कम 750 सिबिल स्कोर वाले को लोन देती है। अगर आप Personal loan ले रहे है तो ऐसे में यह भी देखा जाता है की आपने कितने लोन पूर्व में लिया है और कितने लोन समय पर चुकाया है।
लोन लेने की अन्य पात्रताएं –
अगर आप कही से लोन लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर ही नही बल्कि इसके अलावा ओर भी कई चीज़ें देखी जाती है की क्या आपके पास यह निम्न पात्रताएं है या नही
- आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 तो होना चाहिए,
- आपने पहले कितनी बैंक व वित्तीय संस्थानों से और कहा-कहा से लोन लिया है।
- आपने लोन पर कितनी किश्तें समय पर भरी है या नही इत्यादि।
700 से कम सिबिल स्कोर पर ऋण मिलता है?
अगर किसी भी लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700 से कम है और वो लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो ऐसे में आपको या उस व्यक्ति को यह जानना जरुरी है की देश में काफी कम बैंक ऐसी होती है जो 700 से कम के सिबिल स्कोर पर ऋण देती है और उसमे भी वो कई तरह के ब्याज दर में वृद्धि करती है। हाँ, इनके अलावा कुछ NBFCs ऐसी भी होती है जो 500 के सिबिल स्कोर पर भी अपने ग्राहकों को ऋण की सुविधा देती है परन्तु इसमें लोन की राशि काफी कम व न के बराबर और अधिकतम 5000 तक ही होती है। अगर आप बैंक से लोन लेते है तो ऐसे में आपका सिबिल अच्छा होना चाहिए।
ख़राब सिबिल को कैसे सुधारे –
अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है और आप उसको सुधारना चाहते है तो ऐसे में आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए तभी ही आपका सिबिल स्कोर सही हो सकता है और आप लोन लेने के लिए पात्र हो सकते है।
- अगर आपका पहले कोई ऋण चल रहा है तो ऐसे में आपके लिए जरुरी है की आप उस लोन का समय पर भुगतान ।
- किसी भी बैंक और वित्तीय संस्थान से एक बार में एक से अधिक लोन न ले।
- समय पर अपने पूर्व में चल रहे लोन का पुनर्भुगतान करें।
- एक समय में अधिक Loan enquiry नही करे, ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है और एक बार ऐसा हो गया था तो वो 90 दिनों से पूर्व वापस सही नहो होता है।
अगर आपका सिबिल 700 से अधिक है तो आपको काफी आसानी से ऋण मिल जाता है।
700 से कम सिबिल पर कितना लोन मिलता है?
अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो आपको कितना लोन मिल सकता है। पहली बात तो यह की कोई भी बैंक इसे कम सिबिल स्कोर पर लोना नही देती है। अगर कोई NBFC 700 से कम पर लोन देती है तो ऐसे में वो भी काफी कम लोन देती है अधिकतम 5000-7000 इससे अधिक नही। किसी भी बैंक से बड़ा लोन लेने के लिए आका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिय और Repayment history भी काफी सही होनी चाहिए।
Loan ki jaroorat hai