SBI से ₹15,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना देना होगा ब्याज

What will be the EMI if you take a personal loan of ₹15,00,000 from SBI for 5 years
What will be the EMI if you take a personal loan of ₹15,00,000 from SBI for 5 years

SBI Personal Loan: आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो रोजाना बैंक आते और जाते है और अचानक उन्हें पैसे की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आपातकालीन परिस्थितियों में बैंक पर्सनल लोन लिया जाता है। लेकिन निकट भविष्य के लिए पर्सनल लोन के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

अगर आप भी एसबीआइ बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। देश के सबसे बड़ा सरकारी एस बी आई ग्राहकों के लिए काफी कम ब्याज दरों पर कई तरह के लोन प्रदान करता है। उक्त बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन को उपलब्ध कराता है, लेकिन पर्सनल लोन पर ब्याज दरें अन्य लोन की तुलना में अधिक होती है।

किसी भी आज पर्सनल लोन के लिए एसबीआइ बैंक के द्वारा अगर आप एसबीआइ में 5 साल की अवधि पर ₹10,00,000 तक का पर्सनल लोन लेते हैं तो ब्याज के रूप में कितना रुपये चुकाने होंगे।

SBI Personal Loan Interest Rates

एसबीआइ सैलरी अकाउंट अपने ग्राहकों को  11.35% से 11.85%  की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन दे रहा है। आप सभी व्यक्ति को डिफेंस सेंटर और पुलिस इंडियन कोस्टगार्ड के 11.35% से 12.85% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है।

अगर आप सभी ग्राहक सरकारी कर्मचारी है तो आप आपको बैंक के द्वारा 11.50% से 14% तक का ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाता है। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले ग्राहकों को बैंक में  12.50% से 14.50%  की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है।

10 लाख का लोन 5 साल के लिए लिया है

अगर आप एसबीआइ के सैलरी अकाउंट में आती है तो 5 साल की अवधि में आपको 11.35 फीसदी की दर पर 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है तो आपको  21 हजार 917 रुपये  किस्त चुकानी होगी? यानी 5 साल की अवधि पर ब्याज के तौर पर ₹3,15,043 चुकाने होंगे। मूलधन और ब्याज के तौर पर।लाख रुपए चुकाने होंगे।आप सभी ग्राहकों को प्रोसेसिंग चार्ज शामिल नहीं है। यानी आप सभी ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी।

28 Comments

  1. Sujit kumar sahoo

    Sir ji mene chhotasa loan chahiye,shirf 200000 keliye

  2. Mahesh Kumar

    Mere ko personal loan chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *