RRB NTPC Vacancy: रेलवे में अगले माह आएगी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती, जानें कितनी होगी वैकेंसी

RRB NTPC Vacancy
RRB NTPC VRRB NTPC Vacancyacancy

RRB NTPC Vacancy: रेलवे बोर्ड भर्ती को लेकर अगले माह में एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी   की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस को लेकर रेलवे ने नॉन टेक्निकल पावर कटैगरी में 16,154  पद और एनटीपीसी में लेवल 2 और 3  के 3445 पदों पर भर्ती का फैसला लिया गया है,

जिसमें अक्टूबर और दिसंबर के दौरान रेल मंत्रालय की खाली पदों को लेकर भर्ती का घोषणा जारी किया गया है। लाखों युवाओं को रेलवे ग्रुप डी को लेकर पिछले रेल ग्रुप भर्ती को करीब 1,25,00,000 युवाओं ने आवेदन किया था।

साल में चार बार यानी हर तिमाही भर्ती प्रक्रिया

रेलवे बोर्ड में 61,529 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद नए साल में जनवरी या दिसंबर के दौरान खाली पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस नए नियम पर हर साल रेलवे खाली पदों पर समय पर जारी करेंगे। युवाओं की उम्र खत्म होने पर नौकरी मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड के दस्तावेज के अनुसार जनवरी मार्च में 2024 के सहायक लोको पायलट 18,799 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

टेक्नीशियन के  9,144 पद, जूनियर इंजीनियर के साथ 7951 पद और पैरामेडिकल कैटेगरी से खाली पदों पर भर्ती के आवेदन किया जा चुकें है।

अग्निवीर को आरपीएफ भर्ती में 10 फीसदी छूट

रेलवे बोर्ड के विभाग के तिमाही भर्ती को लेकर 2 मार्च को रेलवे सुरक्षा बल 4660 खाली पदों पर भर्ती को लेकर घोषणा की है।

अभी Apply करे आवेदन Click Here

जिसमें फीसदी सीट 4 साल की नौकरी पूरा कर चुकें अग्नि वीरो को आरक्षित हो अग्नि वीरों की उम्र में 5 साल की छूट भी दी जाएगी।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *