Police Constable Recruitment: पुलिस कांस्टेबल भर्ती का 10वीं पास के लिए 4002 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Police Constable Recruitment 2024
Police Constable Recruitment 2024

Police Constable Recruitment: पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 4002 पदों पर बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक Candidate के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी इच्छुक Candidate पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के Official Website पर जाकर नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप सभी Candidate इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक Candidate की आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Police Constable Recruitment 2024

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 4002 पदों पर बंपर पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक Candidate अलग अलग पदों पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जैसे कांस्टेबल आर्म्ड या आईआरपी के लिए 1689 पद, कांस्टेबल एसडीआरएफ के लिए 100 पद, कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के लिए 502 पद, कांस्टेबल फोटोग्राफर के लिए 22 पद, कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस जम्मू डिवीजन के लिए 1249 पद और कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पुलिस कश्मीर डिविजन के लिए 440 पदों पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

RecruitmentPolice Constable Recruitment
Start Date30 जुलाई 2024
 Last Date 29 अगस्त 2024
 Application ModeOnline
 Official Websitehttps://jkssb.nic.in/Home.html

Police Constable Recruitment की आयु सीमा

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा के यदि हम बात करते हैं इस भर्ती में आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होना चाहिए। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024  के आधार पर की जाएगी। साथ ही इस भर्ती में आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Police Constable की योग्यता

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शैक्षिक योग्यता की यदि हम बात करें तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है।

Police Constable Recruitment की चयन प्रक्रिया

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के चयन प्रक्रिया के दिन बात करें तो Candidate का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। Candidate का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभ्यार्थी का सिग्नेचर

Police Constable Recruitment Syllabus 2024

Parts of syllabusTopic covered
General knowledgeIndia and neighbouring countries, scientific inventions/ developments, national/ international awards, Indian languages, books, scripts, capital, currency, sports-athlete
General HindiQuestion & answer from the passage, title to the passage, letter writing, word knowledge, use of words, antonyms, synonyms, one-word substitutions, sentence correction, idioms phrases
Numerical aptitudeNumber system, simplification, decimal & fraction, HCF LCM, ratio & proportion, percentage, profit & loss, discount, simple interest and compound interest, partnership, time & work, distance, use of table & graph, mensuration
Mental ability testLogical diagrams, symbol-relationship interpretation, codification, perception test, word formation test, letter and number series, Word and alphabet analogy, common sense test, letter, and number coding, direction sense test, logical interpretation of data, the forcefulness of argument, determining implied meanings.
Mental aptitudePublic interest, law and order, communal harmony, crime control, rule of law, the ability of adaptability, professional information (basic level), police system, contemporary police issues & law and order, basic law, interest in the profession, mental toughness, sensitivity towards minorities and underprivileged, gender sensitivity
Intelligence quotientRelationship and analogy test, spotting out the dissimilar, series completion, coding-decoding, direction sense test, blood relation, problem-based on the alphabet, time sequence test, Venn diagram, and chart type test, mathematical ability test, arranging in order
ReasoningAnalogies, similarities, differences, space visualization, problem-solving, analysis and judgment, decision-making, visual memory, discrimination, observation, relationship, concepts, arithmetic reasoning, verbal and figure classification, arithmetic number series, abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationship, arithmetical computation, and other analytical functions

Police Constable Recruitment Exam Pattern 2024

SubjectsTotal number of questionsTotal number of marks
General Knowledge3876
General Hindi3774
Numerical and Mental Ability3876
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability3774
Total150300

Police Constable Recruitment ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी Candidate पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती के Official Website – https://jkssb.nic.in/Home.html पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा।
  • आपको ऑनलाइन अप्लाई के option पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी की संपूर्ण जानकारी सही दर्ज करना होगा।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • आपको कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस तरीके से आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *