NHM Bihar CHO Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार में 4500 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

NHM Bihar CHO Recruitment 2024: बिहार सरकार के स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)  के 4500 पदों पर बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप सभी उम्मीदवार बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पदों।पर भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आप 1 जुलाई 2024 सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 को शाम  6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

NHM Bihar CHO Recruitment 2024

बिहार सरकार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी इच्छुक उम्मीदवार अलग अलग पदों पर आवेदन फार्म भर सकते हैं। जैसे – 1345 अति पिछड़े वर्गों (EBC) के उम्मीदवारों तथा 331 EBC (F) के लिए आरक्षित हैं। BC के लिए 702, BC (F) के लिए 259, SC के लिए 1279, SC (F) के लिए 230 पद रिजर्व  हैं। वहीं, ST के लिए 95, ST (F) के लिए 36, EWS के लिए 145 और EWS (F) के लिए 78 पदों को आरक्षित है इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर आप सभी इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।

OrganizationState Health Society (SHS),  Bihar,
PostCommunity Health Officer (CHO)
Vacancies4500
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://shs.bihar.gov.in/

Bihar NHM CHO Vacancy 2024

NHM Bihar CHO Vacancy 2024
CategoryVacancies
UR/UR (F)00
EBC1345
EBC (F)331
EWS145
EWS (F)75
BC702
BC (F)259
SC1779
SC (F)230
ST95
ST (F)36
Total4500

Bihar NHM CHO Recruitment 2024 की आयु सीमा

बिहार एनएचएम भर्ती कि आयु सीमा की यदि हम बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा।कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम आयु सीमा की  गणना 1 जून 2024  के अनुसार 42 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में आप सभी उम्मीदवारों को आरक्षित श्रेणी के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Bihar NHM CHO Recruitment 2024 की  आवेदक शुल्क

बिहार एनएचएम भर्ती के आवेदक शुल्क यदि हम बात करें तो इस भर्ती प्रक्रिया ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार के  ₹500 तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में अन्य श्रेणी  के पुरुष उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों को ₹250 तक का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Bihar NHM CHO Recruitment 2024 की योग्यता

बिहार एनएचएम भर्ती शैक्षिक योग्यता की यदि हम बात करें तो आप सभी उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य से छह महीने की सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। साथ ही आप सभी उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग पूरा किया होना चाहिए।

Bihar NHM CHO Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया

बिहार एनएचएम भर्ती में चयन प्रक्रिया को यदि हम बात करें तो इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन चिकित्सक प्रशिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  •  आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • खुद का फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र

Bihar NHM CHO Syllabus 2024

Child Health

  • Autism
  • Anaemia
  • Attention Deficit
  • Abuse in Pregnancy
  • Cardiomyopathy
  • Clinical Trials
  • Lactation Support
  • Cognitive Impairment
  • Cellular & Molecular Therapy
  • Haematology
  • Haemophilia
  • Hypovolemic shock
  • Learning Disorders
  • Hearing loss
  • Hypertension
  • Leukaemia
  • Angelman syndrome
  • Vision loss
  • Cancer
  • Hyperactivity Disorder
  • Hepatology
  • HIV
  • Autosomal recessive lysosomal storage disease
  • Cardiogenic shock

Maternal Health

  • Contraceptive services
  • Basic infertility services
  • Breast & cervical cancer screening
  • Breast & pelvic examination
  • HIV
  • Preterm Birth
  • Perinatal Mental Health
  • Antenatal & Postnatal Care
  • Malaria in Pregnancy
  • Reproductive health issues
  • Pregnancy achieving services
  • Respectful Maternity Care
  • Maternal and Newborn Health Integration
  • Quality of maternal health care
  • Pregnancy testing & counselling
  • Global maternal health workforce
  • Family planning & maternal health
  • Maternal health, HIV, & AIDS
  • Preventive education, counselling, testing, & referral
  • Sexually transmitted infection (STI)
  • Sexually transmitted diseases service

Communicable & Non-communicable Diseases

  • Alzheimer’s Disease
  • Cardiovascular Disease (CVD)
  • Chronic obstructive pulmonary disease (COPD)
  • Chronic Kidney Disease
  • Diabetes
  • Diabetes Mellitus type-2
  • Lower back pain
  • Malnutrition
  • Osteoarthritis
  • Obesity
  • Osteoporosis
  • Skin Cancer

Bihar NHM CHO Exam Pattern 2024

NHM Bihar CHO Exam Pattern 2024
SubjectTotal QuestionsMarking Scheme
Child Health502 Mark for each correct answer.
Adolescent Health
Maternal Health
Family Planning
Communicable and non-communicable diseases
Total Marks100

Bihar NHM CHO Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी उम्मीदवार Bihar NHM CHO Recruitment 2024  के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले बिहार सरकार स्टेट हेल्थ सोसाइटी के official website – https://shs.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ऑनलाइन अप्लाई किये विकल्प क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने  आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  •  अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • आवेदक शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आप को  फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  •  इस तरीके से आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “NHM Bihar CHO Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिहार में 4500 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी”

Leave a Comment