BSPHCL Recruitment 2024:बिहार विद्युत विभाग में निकली 2610 पदों भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के माध्यम से 2610 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आप सभी इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से।ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस भर्ती प्रक्रिया की आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2024 से शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2024  तक आप सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

BSPHCL Recruitment 2024

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के माध्यम से 2610 पदों पर बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया से अलग अलग पदों पर आवेदन फार्म भर सकते हैं। जैसे – एग्जीक्यूटिव,जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर एकाउंट्स क्लर्क और टेक्निशियन ग्रेड-3 सभी  पदों पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया को अधिकारिक नोटिफिकेशन को आप सभी उम्मीदवार पढ़ सकते हैं।

OrganizationBihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL)
Post NameClerk, Technician, JEE, AEE, Store Assistant
Vacancy2610
Start Date01 April 2024
Last date30 April 2024
Official Websitehttp://bsphcl.co.in/

BSPHCL Vacancy 2024

BSPHCL Vacancy 2024
S.No.Name of PostsTotal PostsCategory Wise Vacancy
UREWSSCSTEBCBC
GWGWGWGWGWGW
01.Assistant Executive Engineer (GTO)401609030102020502
02.Junior Electrical Engineer (GTO) 40030108040208040604
03.Correspondence Clerk 801307050310060213070905
04.Store Assistant and Junior Account Clerk 300432319114022050252283619
05.Technician Gr-III 2000325175130702601402614325175234126
Total2610397214160863181723716400214290156

BSPHCL Recruitment 2024 की आयु सीमा

बीएसपीएचसीएल में अलग अलग पदों के अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है। आप सभी उम्मीदवार देख सकते हैं।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर :इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में में आयु सीमा 37 वर्ष होना चाहिए।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ : इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में देखने में आयु सीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

स्टोर असिस्टेंट :इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 21वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में देखने में आयु सीमा 27 वर्ष होना चाहिए।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क : इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में देखने में आयु सीमा 37 वर्ष होना चाहिए।

जूनियर एकाउंट्स क्लर्क : इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में देखने में आयु सीमा 37 वर्ष होना चाहिए।

टेक्निशियन ग्रेड-3 : इस भर्ती प्रक्रिया की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए । इस भर्ती में देखने में आयु सीमा 37 वर्ष होना चाहिए।

BSPHCL Recruitment 2024 की योग्यता

बीएसपीएचसीएल के अलग अलग पदों पर अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है। आप सभी उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं।

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर :इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तो बीए या बीटेक इलेक्ट्रिकल ट्रेड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त होना चाहिए।

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ : इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तोइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा  होना चाहिए।

स्टोर असिस्टेंट : इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तो किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

कॉरेसपॉन्डेंस क्लर्क : इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तो  स्नातक की डिग्री  होना चाहिए।

जूनियर एकाउंट्स क्लर्क : इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तो कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

टेक्निशियन ग्रेड-3 : इस भर्ती प्रक्रिया के शैक्षिक योग्यता की यदि बात करें तो 10वीं पास और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा  की डिग्री  होना चाहिए।

BSPHCL Recruitment 2024 की चयन प्रक्रिया

बीएसपीएचसीएल भर्ती प्रक्रिया के चयन प्रक्रिया के यदि हम बात करें तो इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने की आवश्यक डॉक्यूमेंट

  •     आधार कार्ड
  •      आय प्रमाण पत्र
  •     जाति प्रमाण पत्र
  •      निवास प्रमाण पत्र
  •     मोबाइल नंबर
  •     ईमेल आईडी
  •     खुद का फोटो
  •     पहचान प्रमाण पत्र

BSPHCL Recruitment 2024 Syllabus

BSPHCL Syllabus 2024 Subject-Wise
Name of PostName of SubjectsName of Topics
Clerk, Technician, JEE, AEE, Store AssistantGeneral KnowledgeCurrent Affairs- National & International Indian History Indian Geography Indian Polity Science & Technology
Logical ReasoningAnalogies. Similarities. Problem–solving. Relationship Concepts. Space Visualization. Arithmetical Number Series. Arithmetical Reasoning
General English & ComprehensionSynonyms Antonyms One word substitution Error detection Idioms & Phrases Passage Comprehension
General HindiGrammar. Vocabulary. Comprehension. Fill in the Blanks. Error Detection. Antonyms. Synonyms. Phrases/Muhavare.
Basic Knowledge of ComputerFundamental of computers CPU Memory Hard Disk Input/ Output Devices knowledge of Number
 System Basic Concept of Computer
 (Hardware & Software) Computer Software Operating System Computer language Basic knowledge of MS Office MS word MS Excel MS Power point Basic knowledge of the Internet Web browser E-mail Search Engines Web servers Basic knowledge of computer
 network LANWANMODEM Basic knowledge of cyber
 security Virus, Malware, etc. Warm Internet security Network security Firewall
Technical PaperAC machine Winding Alternator Circuit breakers DC Drive DC machine winding Domestic Appliances Illumination Industrial wiring
 Machine control cabinet/control
 panel layout, Assembly & wiring Power Generation Single-phase induction motor Synchronous Motor Thermal, Hydroelectric, Nuclear,
 Nonconventional
 Three-phase induction motor Transformer winding Transmission of Electrical Power VWF/ AC Drive Underground Cabling

BSPHCL Recruitment 2024 Exam Pattern

BSPHCL Exam Pattern 2024
Name of SubjectsNumber of QuestionsMarks
General Knowledge1010
Logical Reasoning1010
General Hindi1010
General English & Comprehension0505
Basic Knowledge of Computer1515
Technical Paper5050
Total100100

BSPHCL Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप BSPHCL Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्टेप बाइ स्टेप भर सकते हैं।

  •  सबसे पहले बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको  होमपेज पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन अप्लाई किया विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना होगा।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  •  इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस  तरीके से आप सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूरी पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment